SAHARSA : सहरसा के सदर थाने में तैनात थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. जयशंकर प्रसाद का एक वीडियो इसी साल फरवरी महीने में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें पहले ही सस्पेंड किया जा चुका था और अब उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. सहरसा के पुलिस अधीक्षक ने जयशंकर प्रसाद के खिलाफ लगे आरोपों को सही पाते हुए उन्हें दोषी करार दिया है और बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब और एस मौज करना थाना प्रभारी को भारी पड़ गया है.
दरअसल, बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद दारोगा जी शराब के नशे में शबाब के साथ झूमते नाचते अश्लील मुद्रा में दिखे थे. सहरसा जिले के सदर थाना के थानाध्यक्ष जय शंकर प्रसाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वायरल वीडियो और तस्वीर में देखा गया था कि थानाध्यक्ष बार बालाओं के साथ शराब के नशे में चूर होकर ठुमके लगा रहे थे और इस दौरान अश्लील हरकत करने से परहेज भी नहीं कर रहे थे.
अब इस मामले पर बड़ा एक्शन लिया गया. अब सहरसा के सदर थाने में तैनात थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.