कांग्रेस ने बंटी चौधरी को सिकंदरा सीट से दिया टिकट, महावीर की जन्मस्थली से पिछली बार भी मारे थे बाजी

कांग्रेस ने बंटी चौधरी को सिकंदरा सीट से दिया टिकट, महावीर की जन्मस्थली से पिछली बार भी मारे थे बाजी

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नें अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. पार्टी ने कई उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दे दिया है. सिकंदरा विधानसभा सीट से पार्टी ने एक बार फिर से युवा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी पर भरोसा जताया है. कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने मंगलवार को बंटी चौधरी को पार्टी का सिंबल सौंपा. बंटी चौधरी बुधवार को इस सीट से नामांकन भरेंगे.


सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में ही क्षत्रिय कुंड ग्राम जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली है. पिछली बार इस सीट से बंटी चौधरी भारी मतों से विजयी हुए थे. 2015 के चुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी और इस सीट से सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी 7990 वोटों के भारी अंतर से जीतने में कामयाब हुए थे. इन्होंने लोजपा के सुभाष चंद्र बोष को हराया था. सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को 59092 वोट मिले थे, जबकि सुभाष चंद्र बोस को 51102 वोट मिले थे.



जमुई जिले की सिकंदरा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. यह अनुसूचित जाति बाहुल्य सीट है. भगवान महावीर की जन्मस्थली होने के कारण इस इलाके का धार्मिक महत्व भी है. यहां साल भर जैन तीर्थयात्री, महावीर की आराधना करने पहुंचते हैं. आपको बता दें कि 2015 के चुनाव हलफनामे के मुताबिक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी पेट्रोल पम्प के मालिक हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. उनके पास 19 लाख रुपये की संपत्ति है और करीब 12 लाख रुपये की देनदारी है. बंटी चौधरी अच्छे छवि के नेता माने जाते हैं. इनके उपर कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज है.