कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग, 19 को आएंगे नतीजे

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग, 19 को आएंगे नतीजे

DELHI : लंबे समय से टाले जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों का आखिरकार आज एलान कर दिया गया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर फैसला लिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आगामी 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे जबकि 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।  चुनाव के लिए 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा जबकि 24 से 30 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। अध्यक्ष के चुनाव के लिए कांग्रेस मुख्यालय में नामांकन होगा।


कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सभी प्रदेश कार्यालयों में 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 9 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। अध्यक्ष के चुनाव के लिए 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक कैंपेन चलाए जा सकते हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की। फिलहाल वे इलाज के लिए विदेश गई हैं, जहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वे इस बैठक में शामिल हुईं। राहुल गांधी समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता इस बैठक में शामिल हुए।


ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेसी एक बार फिर राहुल गांधी पर पार्टी का अध्यक्ष बनने के लिए दबाव बना सकते हैं हालांकि राहुल गांधी ने पहले ही अध्यक्ष पद को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं। खबरों के मुताबिक राहुल गांधी गैर गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी सहमति दी है हालांकि यह भी चर्चा है कि अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गांधी भी अपना नॉमिनेशन दाखिल कर सकती हैं।