CO का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, विधायक ने DM को लेटर लिख कार्रवाई की मांग

CO का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, विधायक ने DM को लेटर लिख कार्रवाई की मांग

MUZAFFARPUR : बिहार में आए दिन अधिकारियों के नए कारनामों का खुलासा होता रहता है। इस बार जिस अधिकारियों के काले कारनामों का खुलासा हुआ है वो मुजफ्फरपुर जिले में सरैया प्रखंड के सीओ ( अंचलाधिकारी ) नारायण बैठा हैं। इनके ऊपर जमीन के दाखिल-खारिज के बदले 1,900 रुपये की रिश्वत की मांग करने का आरोप है।


दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल विडिओ में एक शक्स जमीन के विवादित होने के कारण पैसा देने की बात कह रहे हैं। बातचीत के दौरान ही वह एक व्यक्ति को बुलवाते हैं और उसी को पैसा देने के लिए कहते हैं। इसके बाद वीडियो में व्यक्ति उस शक्श के हाथ में 1,900 रुपये देते हुए दिखाई देता है। यह शक्स जो दिख रहा है वह मुजफ्फरपुर जिले में सरैया प्रखंड के सीओ ( अंचलाधिकारी ) नारायण बैठा बताए  जा रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो तेजी से वायरल है। लेकिन, इस वायरल वीडियो की सटीकता की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।  वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय विधायक ने डीएम से मिलकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।


वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक अशोक कुमार सिंह ने डीएम से मिलकर सीओ के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है।  वह इससे पहले भी मुख्यमंत्री के समक्ष अंचलाधिकारी के भ्रष्टाचार का मामला उठा चुके हैं, जिसपर जांच टीम गठित की गई है। वहीं अब यह मामला सामने आने के बाद जब सीओ नारायण बैठा से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने नो कमेंट कहकर मोबाइल कॉल डिसकनेक्ट कर दिया।