1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Sep 2022 02:36:34 PM IST
- फ़ोटो
DESK : झारखंड में मचे राजनीतिक हलचल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज इस्तीफा दे सकते हैं। राज्यपाल रमेश बैस ने हेमंत सोरेन से मिलने के लिए चार बजे का वक्त दिया है। वहीं, आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सोरेन इन बैठक में कोई बड़ा फैसला लेने पर चर्चा कर सकते हैं।
हेमंत सोरेन से जुड़ी जो ताज़ा जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ इस्तीफा देने के बाद वे फिर से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। इन तमाम मुद्दों पर कैबिनेट की बैठक में ही चर्चा होगी। वहीं आपको बता दें कि राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुलाक़ात के लिए चार बजे का वक्त दिया है।
हेमंत सोरेन ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले को लेकर ये प्लान बनाया है। शाम चार बजे वे राज्यपाल रमेश बैस से मिलेंगे और फिर से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पर राज्यपाल का क्या फैसला आता है।