CM नीतीश पर चिराग का हमला, कहा- घोटाले की जांच में फंसने के डर से महागठबंधन में चले गए

CM नीतीश पर चिराग का हमला, कहा- घोटाले की जांच में फंसने के डर से महागठबंधन में चले गए

DARBHANGA: सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड ने नीतीश कुमार को पाला बदलने को मजबूर किया है। किसी अपराधी के मन में चोर जरूर होता है और सीएम नीतीश को ये डर था कि कल वे जांच में फंस सकते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ये कहना है एलजेपी (रामविलास) के अध्‍यक्ष चिराग पासवान का। चिराग रविवार की शाम दरभंगा पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होंने ये तमाम बातें कही। 




दरभंगा पहुंचते ही चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह कांड का जांच हो कर अपराधियों को सजा मिल जाता। तो पटना में दोबारा ऐसी घटना सामने नहीं आती। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का अड्डा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना है। बिहार के लगभग सभी इलाके में जलमीनार खड़ी है, लेकिन टंकी टूटी हुई है। 




चिराग पासवान राज्य में आने वाली बाढ़ को भी चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा, हर साल बाढ़ का पानी तटबंध का कटाव कर गांव में घुस जाता है। सवाल यह उठता है कि तटबंध बनाने के नाम पर जो निकासी होती है और बाढ़ आते ही तटबंध टूट जाता है। उस पैसों की जवाबदेही कोई और नहीं बल्कि सरकार है।