SAHARSA : बिहार हमेशा से ही नई- नयी चीज़ों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। यहां पुल, टवार और रेल की चोरी तो आम सी बात हो गई है। अब यहां के चोर अपनी वारदातों को अंजाम देने से पहले जमकर गोलगप्पे खाते है और फिर चोरी की घटना को अंजाम दते हैं। दरअसल, सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के बटरहा स्थित भारतीय नगर वार्ड संख्या 26 के एक घर में चोरी करने आए चोरों ने पहले घर का ताला तोड़ जमकर पानीपुरी का आनंद लिया और उसके बाद लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार,जिले के भारतीय नगर निवासी विभा देवी पति अशोक कुमार रजक के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़ प्रवेश कर पहले तो घर बैठकर पानीपूरी का आनंद लिया फिर घर में रखे गोदरेज को तोड़ गोदरेज में रखा 80 हजार नकद रूपये सहित सोने व चांदी का जेवरात सहित लाखों का कीमती सामान ले चपत हो गया।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मकान मालिक अशोक कुमार रजक ने इसको लेकर सदर थाना में आवेदन देकर चोरी किये गए रुपये, जेवरात व कीमती सामान की बरामदगी समेत चोर की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि वह पटना में नौकरी करते हैं। पत्नी व बच्चा सहरसा स्थित बटरहा, वार्ड संख्या 26 में रहता है। बीते दिनों एक रिश्तेदार के यहां शादी को लेकर पूरा परिवार घर में ताला लगाकर शादी समारोह में शिरकत करने गया था। समारोह खत्म होने के बाद पुत्र लौटकर घर पहुंचा तो घर के मुख्य दरवाजे में लगा ताला टूटा पाया। घर के अंदर जाकर देखने पर सारा सामान बिखरा व गोदरेज का लॉक टूटा था। बेटे ने फोन पर घर में चोरी होने की सूचना माँ-पिता को दी। सूचना मिलने के बाद पहुंचने पर पता चला कि घर के रखा गया नगद सहित सोने व चांदी के जेवरात समेत कई कीमती समान की चोरी हो गई है।
इधर, इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 की टीम ने जांच पड़ताल किया। इसके बाद घटना को लेकर सदर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। इस मामले को लेकर पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि बंद घर में चोरी को लेकर जानकारी मिली है। दिए गए आवेदन पर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोर को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।