PATNA : नीतीश के 7 निश्चय पर हमला बोले रहे चिराग पासवान पर जेडीयू ने जवाबी हमला बोला है. जेडीयू ने चिराग पासवान का पुराना वीडियो जारी किया है. वीडियो में चिराग पासवान नीतीश के 7 निश्चय की तारीफ करते दिख रहे हैं.
जेडीयू का पलटवार
दरअसल आज चिराग पासवान ने नीतीश के 7 निश्चय को लेकर हमला बोला था. चिराग ने ट्वीट कर कहा था कि नीतीश के 7 निश्चय में भ्रष्टाचार हुआ है. अगर उनकी सरकार आती है तो वे इसकी जांच करा कर भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे. चिराग ने ठीक उस वक्त ट्वीट किया था जब नीतीश कुमार प्रेस कांफ्रेंस कर जेडीयू-बीजेपी के गठबंधन का एलान कर रहे थे.
कुछ देर बाद ही जेडीयू ने चिराग पासवान को जबाव दिया. जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने चिराग का वो वीडियो जारी किया है जिसमें वे नीतीश कुमार के 7 निश्चय की तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा की है. बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी की इस साझा जनसभा में चिराग पासवान ने कहा था कि बिहार के गांवों में जाकर देख लीजिये नीतीश जी ने किस तरह से काम किया है. गांव गांव सडक और हर घर में नल का स्वच्छ जल.
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में इशारों में चिराग पासवान को चेतावनी भी दी है. उन्होंने एक शेर लिखा है “अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है, लहरों को शांत समझ कर ये मत सोचना के उसमे रवानी नही है, समुद्र में जितनी गहराई है उतना ही उसके ऊपर तूफान बाकी है”