छात्रा के साथ एक साल तक रेप करता रहा टीचर, केस वापस लेने के लिए दे रहा धमकी

छात्रा के साथ एक साल तक रेप करता रहा टीचर, केस वापस लेने के लिए दे रहा धमकी

SAHARSA : सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के मोबारकपुर में गुरु शिष्या का रिश्ता उस वक़्त तार तार हो गया जब एक नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर स्कूल के शिक्षक ने लगातार एक वर्षों तक उसका यौन शोषण किया. फिर उसे जबरन उठाकर अपने घर मे बंद कर शादी का दबाव बनाया. काफी मशक्कत के बाद परिवार के सदस्य लड़की को वापस अपने घर लेकर आने में कामयाब रहे. 


मामले का पता चलते ही पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज किया. लेकिन इसके बाद आरोपी ने पीड़ित परिवार को जान से मार देने की धमकी से देते हुए मामला वापस लेने को कहा. जान की धमकी मिलने के बाद पीड़ित परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है. अबतक प्रशासन ने भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है. 


वहीं मामले के बारे में जब एसडीपीओ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कांड का अनुसंधान जारी है. ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है, साथ ही पीड़िता के साथ दुष्कर्म की भी बात बताई गई है. सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.