Chhath Puja 2024: दिल्ली में छठ महापर्व पर सार्वजनिक छुट्टी का एलान, LG की अपील पर सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश

Chhath Puja 2024: दिल्ली में छठ महापर्व पर सार्वजनिक छुट्टी का एलान, LG की अपील पर सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश

DELHI: दिवाली का त्योहार खत्म होने के बाद अब बिहार-झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दूसरे प्रदेशों से लोगों का अपने घर लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली में भी इन राज्यों के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और जो लोग अपने घर नहीं पहुंच पाते वह दिल्ली के यमुना घाट पर छठ पूजा करते हैं। ऐसे छठ व्रतियों के लिए उपराज्यपाल की अपील पर सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है।


दरअसल, दिल्ली में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। दिल्ली में भी इन राज्यों के लोग छठ करते हैं। इस दिन दिल्ली सरकार की तरफ से रिस्ट्रीक्टेड अवकाश होता है लेकिन इस बार उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने छठ व्रतियों के लिए बड़ी पहल की है। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है और छठ के मौके पर रिस्ट्रीक्टेड अवकाश की जगह पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने की मांग कर दी है।


उन्होंने लिखा कि “कुछ दिनों में हम छठ मना रहे होंगे। आस्था का ये पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है, जिसमे तीसरा दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया जाता है, जो सबसे महत्वपूर्ण है। इस साल 7 नवंबर को पड़ने वाला यह दिन पहले से ही रिस्ट्रीक्टेड अवकाश के रूप में घोषित है। मेरा आग्रह है कि सरकार गुरुवार (7 नवंबर) को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करे और इससे संबंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित करे”। 


उपराज्यपाल के अपील पर दिल्ली सरकार ने छठ के मौके पर 7 नबंवर को सार्वजनिक छुट्टी का एलान कर दिया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। सीएम आतिशी ने कहा है कि “मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ के त्योहार की छुट्टी होगी ताकि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूमधाम से छठ का त्योहार मना सकें”।