छठ में चोरों से सावधान: दिनदहाड़े घर में घुसकर 25 लाख का गहना और 61 हजार कैश की चोरी, बाजार गये हुए थे घरवाले

छठ में चोरों से सावधान: दिनदहाड़े घर में घुसकर 25 लाख का गहना और 61 हजार कैश की चोरी, बाजार गये हुए थे घरवाले

SAHARSA: छठ आते ही चोरों का आतंक भी शुरू हो जाता है। सहरसा में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाडे जयप्रभा नगर, कायस्थ टोला वार्ड नं० 30 स्थित एक घर को निशाना बनाते हुए 25 लाख का गहना और 61 हजार रुपया कैश की चोरी कर मौके से फरार हो गए। 


चोरी की भीषण घटना को लेकर घर के मालिक अमरेंद्र कुमार सिंह ने सदर थाने से लिखित शिकायत की। बताया कि दिन के 12 बजे वह किसी काम से बाजार गये हुए थे। जब वापस घर लौटे तो देखा कि बेड रूम का ताला टूटा हुआ और घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था।


 जब अंदर गये तो देखा कि गोदरेज का ताला तोड़कर उसके लॉकर में रखे तकरीबन 25 लाख का जेवरात एवं 61 हजार नकद लेकर किचेन के रास्ते गली होकर चोर फरार हो गए। वहीं इस बावत सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी द्वारा चोरी आवेदन मिला है, पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। सच मायने में देखा जाय तो दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।