SAHARSA: इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से आ रही है। जहां छठ घाट की सफाई के दौरान पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही गोपालगंज में तालाब से एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार आज छठव्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य देंगी जिसे लेकर छठ घाट की साफ सफाई की जा रही थी इसी दौरान तभी पोखर में डूबने से अलग-अलग जगहों पर दो की मौत हो गयी। पहली घटना जिले के नवहट्टा में हुई है जहां 13 वर्षीय बच्ची की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना मोहनपुर कोसी नदी का है।
आज लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर छठ घाट बनाया जा रहा था। तभी मोहनपुर गाँव निवासी पवन शर्मा की 13 वर्षीय बच्ची आशा कुमारी गहरी पानी में चली गई। वहां के मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची को पानी से बाहर निकला लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली छठ घाट पोखर पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई।
दरअसल, मोहनपुर गांव के समीप कोसी नदी में छठ घाट बनाने के लिए परिजन पहुंचे थे। तभी बच्ची भी साथ में गई थी। इस दौरान बच्ची नहाने के लिए नदी में उतरी और पानी से भरे गड्ढे में चली गई। गहरे पानी मे चले जाने से उनकी डूबने से मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित हाई स्कूल पोखर में घाट बनाने के बाद स्नान करते वक्त 14 वर्षीय युवक की भी मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी।
मृतक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर के नेहरू मोहल्ला, वार्ड नं० 24 निवासी सिकन्दर पासवान के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक युवक की मां छठ महापर्व कर रही है। उधर बेटे की मौत से रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से दोनों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की।
वहीं गोपालगंज में एक तालाब से युवक की लाश बरामद की गयी है। थावे थाना क्षेत्र के एमके होटल के पास यह तालाब स्थित है जहां लाश मिली है। युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक ना तो मृतक की पहचान हो पाई है और ना ही घटना के कारणों का ही पता चल पाया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।