1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Aug 2022 07:08:43 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज और तिरंगे के अपमान को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बेहद दुखद बताया। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि क्या इस तरह लाठियां मारकर नीतीश कुमार बिहार के युवाओं को नौकरी देंगे। उन्होंने दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। सीएम नीतीश से यह भी पूछा कि सुशासन बाबू आपके शासनकाल में यह हो क्या रहा है?
पटना में एडीएम की गुंडागर्दी वाली तस्वीरें सोमवार को सामने आई। राजधानी में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस ने लाठियां बरसायी। यही नहीं मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात पटना के एडीएम केके सिंह की गुंडागर्दी भी आज देखने को मिली। एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी के हाथ में तिरंगा होने के बावजूद केके सिंह ने उसके हाथों पर लाठियां बरसायी। सीधे-सीधे तिरंगे को निशाना बनाकर अभ्यर्थी के हाथ पर केके सिंह हमला करते रहे। लगातार दर्जनों बार तिरंगे पर लाठी से प्रहार किया गया। तिरंगे का अपमान वहां खड़े पुलिस और प्रशासन के दूसरे लोग भी देखते रहे।
राष्ट्रीय झंडे लिए छात्र पर एडीएम ने जमकर लाठियां बरसायी जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। एडीएम की इस कार्रवाई को अब बीजेपी गलत ठहरा रही है। बीजेपी नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि राष्ट्रीय झंडा लिए छात्र पर लाठियां बरसायी गयी। तिरंगे को अपमानित किया गया। इस घटना की हम घोर निंदा करते है।
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हम उस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग करते हैं जिसने तिरंगे का अपमान किया और छात्र की पिटाई की। तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार से पूछा कि सुशासन बाबू आपके सरकार को क्या हो गया है। आपका शासन इतना बर्बर क्यों हो गया है। आप तो 20 लाख रोजगार देने की बात कर रहे थे और अब नौजवानों पर लाठियां बरसा रहे हैं। क्या लाठियों के द्वारा बिहार के नौजवानों को नौकरी देने की वादा कर रहे हैं आखिर हो क्या गया है आपकों। बिहार को किस ओर ले जाना चाहते हैं।