CAA-NRC के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- 'प्रोटेस्ट से ब्रांड मोदी और BJP पर नहीं पड़ेगा असर'

CAA-NRC के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- 'प्रोटेस्ट से ब्रांड मोदी और BJP पर नहीं पड़ेगा असर'

DELHI: CAA और NRC के खिलाफ देश भर में हो रहे प्रदर्शन के बीच जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि CAA और NRC के विरोध से ना ही ब्रांड मोदी और ना ही बीजेपी पर कोई असर पड़ेगा.  


प्रशांत किशोर ने कहा कि NRC और नागरिकता संशोधन कानून से बीजेपी को राजनीतिक मोर्चे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पीएम मोदी को रोकने वाला फिलहाल कोई नहीं है. प्रशांत किशोर ने कहा कि भले ही कई राज्य NRC का विरोध कर रहे हो, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है.


प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि कमजोर विपक्षी पार्टी का मतलब ये नहीं है कि भारत में विरोध करने वाले कमजोर हैं. वहीं CAA-NRC के मुद्दे पर होने वाले प्रोटेस्ट में कांग्रेस के किसी बड़े नेता के शामिल नहीं होने पर भी प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया और ट्वीट करके कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.