BSF में तैनात बेगुसराय के शहीद जवान का हुआ अंतिम संस्कार, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

BSF में तैनात बेगुसराय के शहीद जवान का हुआ अंतिम संस्कार, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

BEGUSARAI : मध्यप्रदेश के बीएसएफ में तैनात बेगूसराय के रहने वाले सुबोध कुमार की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई। जिसके बाद अब शहीद सुबोध कुमार का सब उनके पैतृक गांव बछवारा प्रखंड के नारेपुर पर लाया गया। वही अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए हजारों हजार की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान हजारों लोगों द्वारा भारत माता की जय और सुबोध कुमार अमर रहे के नारे लगाए गए।


दरअसल, बिहार के बेगूसराय जिला निवासी सुबोध कुमार बीएसएफ में नौकरी करता था। फिलहाल उसकी पोस्टिंग मध्यप्रदेश में की गई थी। जहां एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अब इस शहीद जवान का शव कल उसके पैतृक गांव लाया गया।  जहां इसके अंतिम दर्शन को लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और बछवाड़ा के विधायक सुरेंद्र महतो भी पहुंचे थे।


शहीद जवान के साथ घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जबान सुबोध कुमार बुधवार शाम अपने दो अन्य साथियों के साथ रात का खाना खाकर लौट रहे थे उसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी जिसमें यह बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद इसे  अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार देर रात इस ने अपना अंतिम सांस लिया।


मिली जानकारी के अनुसार, वीर जवान सुबोध कुमार शादीशुदा था और उसके दो पुत्र और एक पुत्री भी थी। इस शहीद जवान का सब गांव पहुंचते ही लोगों में देशभक्ति की भावना उमड़ पड़ी और लोगों ने नम आंखों से अपने इस वीर सपूत को अंतिम विदाई देते हुए भारत माता के जयकारे भी लगाए।


आपको बताते चलें कि बछवारा थाना के नार पुर निवासी सुबोध कुमार ने 2001 में जयपुर के ट्रेनिंग कैंप से बीएसएफ में अपनी सेवा प्रदान की थी। इस दौरान सुबोध कुमार विभिन्न जगहों पर तैनात रहे। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग मध्यप्रदेश में थी।