BJP विधायक विनय बिहारी के खिलाफ केस दर्ज, राइफल लहराने और फायरिंग करने का मामला

BJP विधायक विनय बिहारी के खिलाफ केस दर्ज, राइफल लहराने और फायरिंग करने का मामला

BETTIAH : इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां बीजेपी विधायक विनय बिहारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। राइफल लहराने और फायरिंग करने के मामले में बीजेपी विधायक विनय बिहारी के खिलाफ एसपी के आदेश पर योगापट्टी थाने में आर्म्स एक्ट के तरह मामला दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद बेतिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधायक विनय बिहारी ने जिस राइफल से फायरिंग की थी उसे जब्त कर लिया है।


दरअसल, बीते 26 अगस्त को मच्छरगांवा स्थित खेल मैदान में कंस वद मेले का आयोजन हुआ था। लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहार भी इस मेले में पहुंचे थे। इस दौरान विधायक विनय बिहार ने हाथ पर सवार होकर खुलेआम राइफल लहराया था और हजारों लोगों की भीड़ के बीच फायरिंग की थी। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।


बीजेपी विधायक का वीडियो सामने आने के बाद एसपी के निर्देश पर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नामजद केस दर्ज किया गया है। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच कराने के बाद विधायक के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है। जिस राइफल से विधायक ने फायरिंग की वह उनकी पत्नी के नाम पर है, उसे जब्त कर लिया गया है। 


उधर, बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कहा है कि पूर्वजों के जमाने से कंस वध मेले का आयोजन होता रहा है। इस पूजा में हथियारों की पूजा होती है। उनका ये भी कहना है कि हवाई फायरिंग इस मेले की एक परंपरा है। इसका वीडियो गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है।