बीजेपी विधायक नीरज बबलू पर टैक्स चोरी का आरोप, आय से अधिक संपत्ति मिली

बीजेपी विधायक नीरज बबलू पर टैक्स चोरी का आरोप, आय से अधिक संपत्ति मिली

PATNA : बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक बीजेपी विधायक जांच के घेरे में फंस रहे हैं। इस बार बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया है। नीरज बबलू पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया गया है। 



इंकम टैक्स के सूत्रों की मानें तो नीरज बबलू ने 2020 के विधानसभा चुनाव में दायर अपने हलफनामा में अपनी संपत्ति से जुड़ी जो जानकारी दी थी, वह गलत निकली है। इसकी पोल तब खुली जब आयकर विभाग ने अपने स्तर पर जांच शुरू की। 



नीरज बबलू पर आरोप है कि उन्होंने 2019-2020 में अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया है, जिसमें उन्होंने संपत्ति के साथ ही घोषित आय को छिपाने का काम किया है। इनके चुनावी हलफनामा में दायर आयकर रिटर्न से जुड़ी जानकारी की जांच की गई तो पता चला कि इन्होने वित्तीय 2020-21 के अलावा पिछले कुछ वित्तीय वर्षों में भी अपनी आय को कम बताया है। मसलन वित्तीय वर्ष 2017-18 में 55 लाख 84 हजार रुपये, 2015 -16 में नौ लाख 64 हजार रुपये, 2011-12 में करीब 25 लाख रुपये की बेहिसाब अनएकाउंटेड संपत्ति मिली है। 



जब आयकर विभाग ने नीरज बबलू से पूछताछ की तो वे इसका जवाब नहीं दे पाए। अब उनके खिलाफ प्राप्त कुल बेहिसाब संपत्ति का 100 से 300 फीसदी तक जुर्माना लगाया जा सकता है या वे सज़ा के भी भागीदार हो सकते हैं। आयकर विभाग फिलहाल जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अंतिम आदेश जारी किया जा सकता है। नीरज कुमार सिंह ने अपने हलफनामा में अपना और पत्नी का पेशा सोशल सर्विस समाजसेवा और फॉर्मिंग कृषि बताया है। 



आपको बता दें, इससे पहले बीजेपी विधायक शाहनवाज हुसैन पर भी गंभीर आरोप लगाया गया था। शाहनवाज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है, जिसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की थी। हालांकि कोर्ट के तरफ से उन्हें कोई राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। वहीं, अब बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू टैक्स चोरी के आरोप में फंस गए हैं।