BJP ने जब नीतीश पर लगाया धोखा देने का आरोप, तब बोले मुकेश सहनी.."तुम करो तो रास लीला और हम करे तो केरेक्टर ढीला"

BJP ने जब नीतीश पर लगाया धोखा देने का आरोप, तब बोले मुकेश सहनी.."तुम करो तो रास लीला और हम करे तो केरेक्टर ढीला"

PATNA: एनडीए से टूट के बाद बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बन गयी। नई सरकार में कैबिनेट का भी विस्तार हो गया। सभी मंत्रियों ने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है। महागठबंधन-2 की सरकार बिहार में बनने के बाद बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने बीजेपी पर हमला बोला है। 


मुकेश सहनी ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनीं है तब से बीजेपी धरना प्रदर्शन कर रही है। जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत तक में बीजेपी धरना पर बैठ गयी है। बीजेपी के नेता इस दौरान प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। बीजेपी आज पूरी तरह से विपक्ष की भूमिका में आ गयी है। नीतीश कुमार का एनडीए के साथ छोड़कर महागठबंधन में चले जाने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर हो गई है और नीतीश कुमार पर बीजेपी और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। 


बीजेपी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि "तुम करो रास लीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला"..मुकेश सहनी ने कहा कि ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां वहां के लोगों को बीजेपी परेशान नहीं करती होगी। महाराष्ट्र में बना बनाया सरकार को बीजेपी ने टूड़वा दिया और गोवा में भी वही काम किया। अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार के 6 विधायकों को अपने पार्टी में मिला लिया। 


मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाया तो बीजेपी धरना-प्रदर्शन पर उतर गये। आज बीजेपी के नेता जनादेश के अपमान की बात कर रहे हैं। जबकि बीजेपी ने 2017 में क्या किया यह किसी से छिपी नहीं है। बीजेपी ने महागठबंधन की सरकार को तोड़ने का काम किया था।