PATNA : पटना में आज जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के नेताओं के साथ बैठकर विधानसभा चुनाव में गठबंधन का एलान कर रहे थे, उधर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला. चिराग ने उसी वक्त ट्वीट कर कहा कि वे सात निश्चय में घोटाला करने वालों को जेल भेज कर रहेंगे.
चिराग पासवान का बड़ा हमला
पटना में नीतीश कुमार और बीजेपी नेताओं की साझा प्रेस कांफ्रेंस में जब नीतीश कुमार ये कह रहे थे कि कौन क्या बोलता है वे इसकी चिंता नहीं करते. उसी वक्त चिराग पासवान ने ट्वीट किया.उन्होंने ट्वीटर पर लिखा “अगली सरकार बनते ही सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जाँच कर सभी दोषीयों को जेल भेजा जाएगा व लम्बित राशि का तुरंत भुगतान किया जाएगा ताकि अधूरे पड़े कार्य पुरे हों सके.”
जाहिर तौर पर चिराग पासवान ने साफ कर दिया कि वे उस प्रेशऱ से नहीं डरने वाले हैं जो जेडीयू और बीजेपी बना रहे हैं. नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं से ये कहलवा रहे थे कि एलजेपी बिहार में एनडीए में शामिल नहीं है. लेकिन चिराग पासवान सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे थे.
चार दिन पहले चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के सात निश्चय को लेकर अपनी पार्टी के प्रवक्ता से बयान दिलवाया था. लेकिन आज खुद हमला बोला. चिराग ने पहली दफे नीतीश कुमार पर इतना बडा हमला बोला है. जाहिर है चिराग नीतीश कुमार से आर-पार की लड़ाई के लिए मैदान में उतर चुके हैं.