बिजली विभाग के JE समेत पांच कर्मियों की जमकर पिटाई, बकाया बिल की वसूली को गये थे इंजीनियर साहब

बिजली विभाग के JE समेत पांच कर्मियों की जमकर पिटाई, बकाया बिल की वसूली को गये थे इंजीनियर साहब

SHEOHAR: अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर शिवहर से है जहां बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ( JE) की पिटाई की गयी है। जेई के  साथ गए बिजली विभाग के अन्य कर्मियों की भी ग्रामीणों ने धुनाई कर दी।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जूनियर इंजीनियर बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए श्यामपुर भटंगा के बेनीपुर पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामीण बिजली विभाग की कार्यशैली से उग्र हो गए। मौके पर ही ग्रामीणों ने इंजीनियर को कर्मियों के साथ-साथ पकड़ कर धुन दिया।


बताया जा रहा है कि इंजीनियर ग्रामीणों पर बकाया बिजली बिल को तत्काल भरने का दबाव बना रहे थे इसी दौरान लोग भड़क उठे। घटना के संबंध में श्यामपुर भटहां थाने में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनिर की तरफ से केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।