ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बिजली विभाग का कारनामा, शहीद खुदीराम बोस को भेजा बिजली बिल, एक लाख 36 हजार 943 रुपये पेमेंट करने का नोटिस

बिजली विभाग का कारनामा, शहीद खुदीराम बोस को भेजा बिजली बिल, एक लाख 36 हजार 943 रुपये पेमेंट करने का नोटिस

MUZAFFARPUR: बिहार सरकार का बिजली विभाग अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चे में रहता है। लोगों को गलत बिजली बिल भेजना, कनेक्शन काट देना...ऐसी कई शिकायतें आपने सुनी होगी. लेकिन इस बार बिहार के बिजली विभाग ने जो कारनामा किया है वह आपको हैरान कर देगा. बिजली विभाग ने अमर शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी के नाम बिजली बिल जारी कर दिया है। उन्हें बकायदा नोटिस जारी किया गया है कि बिजली बिल भरिये वर्ना लाइन डिस्कनेक्ट कर दिया जायेगा।


अंग्रेजों से लड़ते हुए सिर्फ 18 साल की उम्र में फांसी के फंदे पर झूल जाने वाले खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी के नाम जारी हुए बिजली विभाग के नोटिस से आम लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर ने दस्तावेजों के आधार पर शहीद स्मारक के नाम 1,36,943 रुपये वसूली को लेकर नोटिस भेजा है। असिस्टेंट इंजीनियर द्वारा यह नोटिस भेजते हुए चेतावनी दी गई है कि अगर एक सप्ताह के अंमर समय से विपत्र का भुगतान नहीं करते हैं तो स्मारक स्थल की बिजली काट दी जाएगी। 


बिजली विभाग द्वारा खुदीराम बोस के नाम स्मारक स्थल को भेजे गिए नोटिस के बाद लोग बिहार प्रशासन पर सवाल खड़े करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि क्या बिजली विभाग के लोगों के अंदर कॉमन सेंस नहीं है। खुदीराम बोस को शहीद हुए सालों बीत चुके हैं। अगर बिजली विभाग द्वारा स्मारक स्थल की बिजली काटी गई तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा आपसी सामंजस्य बिठाकर पहले ये तय करना चाहिए कि बिजली का बिल अगर बकाया है तो वो किसके नाम पर जाएगा। लेकिन बिजली विभाग द्वारा जल्दीबाजी में एक स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया गया है। 


बिहार में बीते कुछ दिनों पहले ही एक नाबालिग 12 साल के बच्चे पर बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी करने का आरोप लगाया गया था। बच्चा नाबालिग है और छोटी उम्र का है बावजूद इसके बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए वसूली के लिए चेतावनी दी गई थी। इस बाबत बच्चे के परिजनों ने कोर्ट में फरियाद की थी जिसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंचा था। इस मामले पर लोगों का कहना था कि बच्चा छोटी उम्र का है और वहीं बिजली विभाग का कहना था कि बच्चे द्वारा कटिया का इस्तेमाल कर खंभे से बिजली चोरी की जा रही थी।