SAHARSA : बिहार में वार्ड सचिव चुनाव में मारपीट और हंगामा की घटनाएं आम हो गई हैं। हर दिन किसी न किसी इलाके से वार्ड सचिव चुनाव को लेकर मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सहरसा का है, जहां वार्ड सचिव के चुनाव में जमकर हंगामा हुआ। दो पक्षों के बीच हंगामा और मारपीट के कारण पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया। इस दौरान लाठी डंडे से लैस दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये।
दरअसल, बीते शनिवार को जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बसौना में वार्ड संख्या 13 के सचिव पद के लिए चुनाव हो रहा था। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में वार्ड सचिव का चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो उम्मीदवार अरुण झा और दिनेश झा के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों आपस में भीड़ गए और पूरा विद्यालय परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। काफी देर तक दोनों पक्ष के लोग हंगामा करते रहे। लेकिन इस बीच पुलिस दूर-दूर तक नजर नहीं आई। मारपीट की घटना में एक शख्स के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। ग्रामीणों की मानें तो फिलहाल मारपीट और हंगामे की सूचना स्थानीय थाने को नहीं दी गई है।