बिहार विधान परिषद चुनाव: BJP के खाते में आई एक और सीट, कांटे की टक्कर में गया से अवधेश नारायण सिंह जीते

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Apr 2023 04:58:58 PM IST

बिहार विधान परिषद चुनाव: BJP के खाते में आई एक और सीट, कांटे की टक्कर में गया से अवधेश नारायण सिंह जीते

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने एक और सीट हासिल कर लिया है। गया स्नातक निर्वाचन सीट से विधान परिषद के पूर्व सभापति और बीजेपी उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह ने आरजेडी के पुनीत कुमार सिंह को शिकस्त देते हुए कांटे की टक्कर में जीत दर्ज की। दूसरे वरीयता के आधार पर छठे राउंड में बीजेपी उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह को जीत मिली है।


दरअसल, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था जबकि आरजेडी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के भाई पुनीत कुमार को टिकट दिया था। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच कांटे की लड़ाई हुई।


कल से चल रही वोटों की गिनती आज दोपहर बाद खत्म हुई। कांटे की टक्कर में दूसरे वरीयता के आधार पर छठे राउंड में बीजेपी उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह ने आरजेडी के पुनीत कुमार को मात देते हुए जीत दर्ज की है। अवधेश नारायण सिंह की जीत के बाद बीजेपी के खाते में एमएलसी की एक और सीट आ गई है।