1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Jan 2024 02:06:03 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब ताजा मामला गोपालगंज जिले से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बरौली थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास एनएच 27 पर गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक 30वर्षीय बाइक सवार ठेकेदार की दबने से मौत हो गई।
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा फॉर्म कोठी गांव निवासी हरेंद्र चौधरी के 30वर्षीय बेटा संतोष कुमार के रूप में की गई। बताया जाता हैं कि मृतक पेशे से सफाई ठेकेदार था। जिसका ठेका बरौली में चलता था।
वह एक कमरा किराए पर लेकर रहता था। इसी बीच वह अपना कार्य पूरा कर के बाइक पर सवार होकर शनिवार की देर रात अपने रूम पर लौट रहा था तभी एक अनियंत्रित गन्ना लदे एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चेरट मं आ गया। टॉली अनियंत्रित होकर बाइक सवार के ऊपर पलट गयी। जिससे उसकी दबने से उसकी मौत हो गई।
वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल बरौली थाना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और उसकी पहचान कर इसी जानकारी परिजनो को दी। सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनो ने शव देखकर विलाप कर रोने लगे। परिजनो ने बताया की मृतक संतोष की तीन साल पूर्व हुई थी। एक साल की एक बच्ची है जिसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। वह इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मच गई है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक पांच भाईयो में दूसरे स्थान पर था।