PATNA : बिहार की राजधानी पटना में सीएनजी और डीपीएनजी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। राजधानी में इन गैसों की कीमतों में 7 रुपये की कमी दर्ज की गयी है। ये नई दरें आज से लागू हो गई हैं। इसको लेकर गैस ऑथिरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने इसकी अधिसूचना पटना ऑफिस में भेज दी है। पटना में रविवार को सीएनजी की नई कीमत 87.04 रुपये प्रति मानक घन मीटर(एससीएम) निर्धारित की गई है। इससे पहले इसकी कीमत 94.04 रुपये प्रति एससीएम थी।
वहीं, पटना में डीपीएनजी की कीमत 63.88 रुपये प्रति किलो से घटकर 56.88 रुपये प्रति किलो हो गया है। केंद्र द्वारा कीमतें घटाने के निर्देश के बाद गेल मुख्यालय में नई दरें तय की गईं। इससे पहले गेल इंडिया लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतें 18 अगस्त को कम किया था। इस दौरान सीएनजी की कीमत 4.70 रुपये प्रतिकिलो और पीएनजी की कीमत में 6.90 रुपये प्रति एससीएम की कमी आई थी। इसके बाद अब आज कीमतों में कमी आई है।
जानकारी हो कि, केंद्र सरकार का कहना है कि प्राकृतिक गैस को अब दूसरे देशों की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा। पहले इनका मूल्य निर्धारण गैस की कीमतों के आधार पर होता था, मगर अब कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर होगा। इसके साथ ही नेचुरल गैस की कीमतों में ये कटौती ऐसे समय में आई है, जब कैबिनेट ने नेचुरल गैस की कीमतों के लिए एक नए मूल्य निर्धारण तंत्र की घोषणा की है। इस नए सिस्टम के एलान के बाद ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी आई है। कैबिनेट का ये फैसला इकोनॉमिस्ट किरीट पारिख की अध्यक्षता वाले एक एक्सपर्ट पैनल की सिफारिशों पर आधारित है।
आपको बताते चलें कि, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा था कि घरेलू गैस प्राइसिंग अब इंपोर्टेड क्रूड प्राइस से लिंक्ड होगा और इंडियन क्रूड की कीमतों के 10 फीसदी के बराबर कीमत तय की जाएगी। इसके साथ ही हर महीने इसके कीमतों को तय किया जाएगा। जिसके बाद अब कीमतों में गिरवाट दर्ज की गयी है।