बिहार में 3 DSP के ऊपर बड़ी कार्रवाई, सरकार ने लिया कड़ा एक्शन

बिहार में 3 DSP के ऊपर बड़ी कार्रवाई, सरकार ने लिया कड़ा एक्शन

PATNA :  बिहार सरकार की ओर से 3 डीएसपी के ऊपर कड़ा एक्शन लिया गया है. सरकार की और से की गई बड़ी कार्रवाई में इन पुलिस अफसरों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है. जबकि एक रिटायर्ड डीएसपी के पेंशन में 10% की कटौती करने का बड़ा फैसला लिया गया है.


बिहार गृह विभाग की ओर से जारी  नोटिस के मुताबिक सोनपुर के तत्कालीन डीएसपी पंकज कुमार शर्मा, जयनगर के डीएसपी शिवपूजन सिंह और पीरो के तत्कालीन डीएसपी चन्दनपुरी के ऊपर सरकार ने एक्शन लिया है. काम में लापरवाही को लेकर इन पुलिस अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है. सरकार ने इनमें से दो अफसरों के वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी है, जबकि एक रिटायर्ड डीएसपी के पेंशन में 10% की कटौती करने का फैसला लिया है.


होम डिपार्टमेंट के मुताबिक सारण जिले के पूर्व सोनपुर डीएसपी पंकज कुमार शर्मा की 3 वेतनवृद्धियां रोक दी गई हैं. इसके अलावा भोजपुर जिले के पूर्व पीरो डीएसपी चन्दनपुरी की 2 वेतनवृद्धियों पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि काम में लापरवाही को लेकर सरकार ने इन्हें सस्पेंड भी किया था.


इन दोनों अफसरों के अलावा जयनगर के पूर्व डीएसपी शिवपूजन सिंह के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया गया है. रिटायर्ड डीएसपी शिवपूजन सिंह के पेंशन में 10 % राशि की कटौती करने का आदेश दिया गया है. इनके पेंशन में 5 साल तक 10 प्रतिशत राशि की कटौती की जाएगी.