बिहार : पेट्रोल छिड़ककर घर में लगा दी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

बिहार : पेट्रोल छिड़ककर घर में लगा दी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

SAHARSA : खबर बिहार के सहरसा से है। जहां जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सहुरिया पंचायत अंतर्गत सुगमा गांव में पुर्व के जमीनी विवाद को लेकर आवासीय घर में पेट्रोल छिड़ककर जलाने का मामला सामने आया है। 


मामले को लेकर सुगमा गांव निवासी सोहन तांती ने छह लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग किया है। दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि देर रात्रि करीब 11 बजे जब घर में सोया था तभी अचानक घर में आग लगा दिया गया। आग लगने के तुरन्त बाद बाहर निकलकर भागने लगा तो देखा की गाँव के जमीनी विवाद के विपक्षी सुशील पासवान, राहुल पासवान, राजीव पासवान, फुलेश्वर पासवान, दिलीप पासवान, दिलेक पासवान सहित अन्य लोग भाग रहे थे।


हल्ला करने पर उपरोक्त लोगों ने हथियार से फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। तभी आग के लपट को देख ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रयास असफल रहा और पूरा घर धु-धुकर जल गया, जिसमें लाखों की संपति जलने की आकलन की गई। वहीं इस बाबत बनमा ईटहरी ओपीध्यक्ष प्रमोद कुमार झा ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।।