1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 May 2022 12:32:14 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही रहा है। आए दिन अपराधी लूट और मर्डर जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र का है, जहां बीते देर रात यानि सोमवार को जीरोमाईल चौक के पास अपराधियों ने एक युवक को ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। अपराधियों ने युवक के ऊपर आधे दर्जन से अधिक गोलियां दागी है। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान तरुण यादव के रूप में की गई है। जो सौरबाजार थाना क्षेत्र के चन्दौर पूर्वी पंचायत का रहने वाला था। इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। उसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। आक्रोशित लोग शव को लेकर सौरबाजार थाना पहुंच गए और अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
वहीं, घटना की सूचना मिलते मौके पर सदर एसडीपीओ सन्तोष कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर सभी को शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन ने बताया कि मनीष कुमार नामक एक युवक के पास उसका पैसा था जिसे देने के लिए उसे फोन आया था इसी सिलसिले में वह बाहर गया था। जिसके बाद जीरोमाईल चौक पर चाय की दुकान के पास युवक पर ताबड़तोड़ आधा दर्जन से अधिक गोली चलाई गई। जिसके बाद उसी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि पैसे की लेनदेन में गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।