1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 20 Feb 2024 03:58:59 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश लोगों की जान लेने में थोड़ा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे चाकूओं से गोद डाला। युवक का खून से सना शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
दरअसल, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सीटानाबाद उत्तरी पंचायत के महुआडीह बहियार से 25 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, खेत में काम करने गए किसानों ने मंगलवार की सुबह युवक का शव बगीचे में पड़ा देखा। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शव को देखने से लग रहा है कि बदमाशों ने किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद युवक के शव को यहां लाकर फेंक दिया है।
उन्होंने बताया कि मृतक के गले और सीने में गोली लगी हुई है जबकि सिर के पीछे चाकू से वार किया गया है। घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक लाईटर, एक हेडफोन सहित अन्य सामान बरामद हए हैं। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।