ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA NEWS: राजधानी में डीलर पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ा Bihar SIR : SIR के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने राजद और कांग्रेस को लगाई फटकार, जानिए क्या कहा Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा को कितने दिनों तक घर पर रखना है शुभ? जानें... परंपरा और मुहूर्त BIHAR STF : बिहार चुनाव से पहले एक्शन में पुलिस टीम, इन राज्यों में भी दिखा बिहार STF का एक्शन Bihar News: बिहार के कई फर्जी शिक्षकों पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी Bihar Transport Department : कट गया गलत चालान तो नहीं हो परेशान, इस तरह हल होगी आपकी समस्या PM MODI IN BIHAR : हर घुसपैठियों को देश से बहार करके रहेंगे मोदी, कहा ...बिहार के लोगों का हक़ नहीं होने देंगे गायब Akshay Kumar: "अक्षय को वह सम्मान नहीं मिला जिसके वो हक़दार हैं", बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक का बड़ा खुलासा Bihar News: बिहार के इस जिले में 13 नई सड़कों का निर्माण, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ PM Narendra Modi in Bihar : बिहार में मेरा लिया हुआ संकल्प खाली नहीं जाता, गया जी में बोले PM मोदी ... पहलगांव हमले के बाद वाला मेरा बयान रखें ध्यान

बिहार में सियासी हलचल जारी, लालू ने कल बुलाई राजद विधायकों की बड़ी बैठक

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 Jan 2024 04:06:55 PM IST

बिहार में सियासी हलचल जारी, लालू ने कल बुलाई राजद विधायकों की बड़ी बैठक

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में सियासी हलचल के बीच पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। 27 जनवरी यानि कल राजद ने पटना में विधायकों की बड़ी बैठक बुलाई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजद के सभी विधायकों को कल दोपहर एक बजे पटना बुलाया है। इससे पूर्व बीजेपी ने भी पटना में भाजपा विधायकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक भी कल शाम 4 बजे बीजेपी ने बुलाई है। 


इधर राजद ने नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दे दिया है। आरजेडी ने कहा है कि आज शाम तक नीतीश कुमार अपना स्टैंड क्लीयर कर दें. राजद ने संकेत दे दिया है कि अगर शाम तक नीतीश ने सफाई नहीं दी तो लालू-तेजस्वी बड़ा फैसला ले सकते हैं। 


बिहार में जारी सियासी घमासान पर राजद ने कल से चुप्पी साध रखी है. लालू या तेजस्वी कुछ नहीं बोल रहे हैं. राजद के एक दो प्रदेश प्रवक्ता गुरूवार को मीडिया के सामने आये. उन्होंने सफाई दी कि महागठबंधन में सब कुछ सही है. राजद और जेडीयू के बीच कोई खटपट नहीं है. हालांकि राजद के प्रदेश प्रवक्ताओं का हाव भाव बता रहा था कि मामला कितना गड़बड़ है.


आज राजद के सांसद मनोज झा मीडिया के सामने आये. मनोज झा ने कहा कि अब तक राजद अब तक ये मान रही है कि गठबंधन और सरकार में सब कुछ ठीक है. लेकिन संशय का जो वातावरण बना है वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी देख रहे हैं. ये संशय का वातावरण ठीक नहीं है. इसलिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहेंगे कि वे इस संशय को दूर करें.  


मनोज झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ही गठबंधन के मुखिया हैं. इसलिए हम उनसे कहेंगे कि वे शाम तक इस कंफ्यूजन को दूर कर दें. इस गठबंधन को लेकर जो संशय बना हुआ है उससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. आज ही तेजस्वी प्रसाद यादव तीन-चार जगह झंडा फहरा कर आये हैं. इसलिए हमारी ओर से तो स्पष्ट है कि हम सही है. लेकिन जो संशय की स्थिति है, उसे दूर करना हमारा काम नहीं है. ये काम नीतीश कुमार का है. नीतीश कुमार को मीडिया के सामने आकर इस कंफ्यूजन को दूर करना चाहिये.


मनोज झा ने सधे हुए शब्दों में नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दे दिया है. दरअसल मनोज झा काफी देर तक लालू आवास में बैठे रहे. काफी मंत्रणा के बाद वे वहां से बाहर निकले और मीडिया से बात की. मनोज झा उतना ही बोले, जितना लालू यादव की ओर से उन्हें निर्देश मिला था. जाहिर है अब राजद भी आर-पार के मूड में है. सूत्र बता रहे हैं कि आज शाम के बाद लालू यादव भी एक्शन में आयेंगे. उसके बाद सियासत और दिलचस्प होगी.