1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Mon, 18 Dec 2023 05:26:09 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार में गाड़ियों की तेज रफ्तार की चपेट में आकर लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी मस्जिद के पास की है।
मृतकों की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बरहेकुरवा, वार्ड नं 8 निवासी 28 वर्षीय पारस कुमार और 26 वर्षीय पवन कुमार रूप में हुई है। मृतक युवक आपस में चचेरे भाई थे। परिजनों ने बताया कि तीनों युवक बाइक से अपने बुआ के घर गए थे, देर रात वहां से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाबत सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई है, जबकि एक जख्मी है। जिसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। दोनों मृतक युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद फरार हुए अज्ञात वाहन के चालक को तलाश किया जा रहा है। उधर, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।