बिहार में जानलेवा है लव अफेयर, देश में सबसे ज्यादा युवाओं की हत्या बिहार में

बिहार में जानलेवा है लव अफेयर, देश में सबसे ज्यादा युवाओं की हत्या बिहार में

PATNA : देश में अपराध को लेकर एनसीआरबी ने जो नए आंकड़े जारी किए हैं उसके जरिए हर दिन  नए खुलासे हो रहे हैं. बिहार में साल 2019 के अंदर कुल 32 से 31 लोगों की हत्या हुई. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें सबसे बड़ी तादाद युवाओं की रही देश के अंदर सबसे ज्यादा युवाओं की हत्या बिहार में हुई है.

साल 2019 में बिहार के अंदर 112 नाबालिक की हत्या हुई और 18 से 30 साल के उम्र के 1368 लोगों की हत्या कर दी गई. 30 से 45 साल के 1215 लोगों की हत्या हुई. जबकि 45 से 60 वर्ष के बीच के 502 और 60 से अधिक उम्र के 34 लोगों की हत्या हुई. राज्य के अंदर युवाओं की हत्या के बढ़ते मामले हैरत पैदा करते हैं. एनसीआरबी के इस आंकड़े को लेकर जब फर्स्ट बिहार ने एक्सपर्ट से बात की तो उनका कहना था कि बिहार में प्रेम प्रसंग के मामलों में ज्यादा युवाओं की हत्या हुई है. कम उम्र के युवाओं की हत्या के पीछे बड़ी वजह है ऐसे मामले रहे हैं जो लव अफेयर से जुड़े हो आखिर बताते हैं कि बिहार में 270 लोगों की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई और अवैध संबंधों के कारण 101 लोगों की हत्या हुई.

इसके अलावा बिहार में जमीन विवाद को लेकर भी बड़ी तादाद में लोगों की हत्याएं हुई है. बिहार में जमीन विवाद में 782 लोगों की जान गई पारिवारिक विवाद की वजह से 235 लोगों की हत्या हुई. जबकि राजनीतिक कारणों से केवल 6 मर्डर की घटनाएं हुई. बिहार में दहेज के कारण 84 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है.