BHAGALPUR: बिहार में शिवरात्रि के मेले में ही एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी की जिद्द करने लगी जिसके बाद हाइ वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. लेकिन प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया. प्रेमी के मना करने के बाद युवती मेले में ही रोने लगी. जिससे मेले में भीड़ जुट गई. जिसके बाद दोनों को लेकर मंदिर में परिजनों को बुला कर पुलिस की मौजूदगी में उनकी शादी करा दी.
बता दें यह मामला बिहार के भागलपुर जिला का है. बताया जा रहा है कि प्रेमी शादी करने से मना कर दिया था जिसके बाद प्रेमिका ने हाइ वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिरजानहाट स्थित विषहरी स्थान मंदिर गये और परिजनों को बुला कर पुलिस की मौजूदगी में उनकी शादी करा दी. वही शादी को लेकर युवक और युवती दोनों के ही परिवार वाले नाराज दिखे.
लालूचक भट्टा इलाके की युवती मनीषा कुमारी ने बताया कि मिरजानहाट के रहने वाले प्रिंस कुमार से कुछ साल पहले ही दोस्ती हुई थी. जिसके बाद दोनों में प्रेम हो गया और वे लोग सभी जगह साथ आने जाने लगे थे. जहां मंगलवार को प्रिंस बिना उसे बताये ही मेला देखने के लिए चला गया. जिसके बाद वो भी मेले में पहुंच गयी, जहां उसने प्रिंस से शादी करने की जिद की.
वही युवक प्रिंस ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ था. लेकिन अचानक शादी की जिद देखकर वह सोच में पड़ गया था. उसने बताया कि वो आज न कल वह मनीषा से शादी के लिए अपने परिजनों से बात करता. दूसरी तरफ प्रिंस की मां बबिता देवी ने बताया कि उन्हें इस शादी से कोई भी आपत्ति नहीं है. वह मनीषा को अपनी बेटी की तरह ही घर में रखेंगी. वहीं इस दृश्य को देखने के लिए लोगों का तांता खड़ा रहा.