बिहार: महिला सिपाही ने ट्रैफिक प्रभारी का कॉलर पकड़ा, बोली- जूता निकालकर मारेंगे, देखिए.. वीडियो

बिहार: महिला सिपाही ने ट्रैफिक प्रभारी का कॉलर पकड़ा, बोली- जूता निकालकर मारेंगे, देखिए.. वीडियो

KAIMUR: अपने कारनामों को लेकर बिहार की पुलिस अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब पुलिसकर्मी वर्दी का धौंस दिखाते नजर आए हैं। कई बार तो पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ते नजर आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला कैमूर से सामने आया है, जहां कैमूर पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में होमगार्ड का महिला जवान यातायात प्रभारी का कॉलर खींचते हुए दिख रही है। महिला जवान ट्रैफिक प्रभारी को जूता निकालकर मारने की बात कहती है। वायरल वीडियो भभुआ स्थित यातायात कार्यालय का है।


दरअसल, यह कोई पहला मामला नहीं है जब कैमूर पुलिस का वीडियो वायरल हुआ है। कुछ महीने पहले ही यातायात की दो महिला सिपाहियों ने जेपी चौक पर एक बुजुर्ग शिक्षक की डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई कर दी थी। अब सोशल मीडिया पर वायरल नए वीडियो में महिला जवान यातायात के प्रभारी को जूता निकालकर पीटने की बात कह रही है। बार-बार चिल्ला कर कह रही है कि तुम वर्दी में हो, तुम्हारे पास पावर है तो मैं भी वर्दी में हूं और मेरे पास में पावर है, कम मत समझो। महिला सिपाही यातायात थाना भभुआ में तैनात होमगार्ड की जवान दीपशिखा बताई जा रही है।


वहीं कैमूर के यातायात प्रभारी विज्यानंद पाठक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि होमगार्ड की जवान दीपशिखा को जेपी चौक पर ड्यूटी में लगाया गया था। लगातार शिकायत मिलते रहता था कि वह ड्यूटी के प्रति लापरवाह है। जांच के दौरान महिला जवान की लापरवाही सामने आने के बाद जब इसके बारे में पूछा तो वह भड़क गई और थाने में झगड़ा करने लगी। ट्रैफिक प्रभारी ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दिया है। वीडियो के वायरल होने के बाद कैमूर एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।