SAHARSA: जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार में अज्ञात बदमाशों के द्वारा कपड़ा दुकानदार प्रह्लाद गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में शनिवार को बरियाही बाजार बंद रहा। स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी और सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, अंचलाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद और पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जलई ओपी, महिषी थाना, बिहरा थाना, सोनवर्षा कचहरी थाना समेत बनगांव थाने की पुलिस मौजूद रही।
व्यवसायी और स्थानीय लोग शाम से बाजार बंद होने तक नियमित रूप से बाजार में पुलिस बल की तैनाती और हमलावरों की अविलंब पहचान कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है और न ही घटना के कारण का ही खुलासा हो पाया है। क्योंकि, जख्मी व्यवसायी को बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत नाजुक है और उनके परिजन भी पटना में ही हैं। ज्ञात हो कि शुक्रवार की देर शाम बाइक पर सवार दो हमलावरों ने प्रह्लाद गुप्ता पर उस वक़्त जानलेवा हमला कर दिया था, जब वो ग्राहकों को कपड़े दिखा रहे थे। हमलावर दुकान के सामने पहुंचते ही फायर झोंक दिया। गोली से बचने के लिए वो झुके और गोली उनके सिर में लग गई। घायल व्यवसायी को तत्काल सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। गोली सिर में फंसे होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि उस वक़्त दुकान में उनका पुत्र और कुछ ग्राहक भी थे। किंतु, हमलावरों के संबंध में पुलिस को अब तक किसी ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं बताया है। अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। बाद में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने नियमित गश्ती कराने, हमलावरों की पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी करने एवं परिजन के लौटते ही प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया।