बिहार: अगलगी में एक दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

बिहार: अगलगी में एक दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

SAHARSA: बड़ी खबर सहरसा से सामने आ रही है, जहां अगलगी की घटना में करीब दस से पंद्रह दुकानें जलकर राख हो गईं। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है। घटना सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के हटिया गाछी की है।


दरअसल, हटिया गाछी इलाके में देर रात भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग की लपेटे इतनी तेज हो चुकी थी कि 10 से 15 दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। अगलगी में दुकान के भीतर रखा लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।


घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि तबतक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और अग्निपीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। फिलहाल प्रशासन की टीम क्षति का आकलन करने मे जुटी हुई है।