1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Fri, 24 Mar 2023 02:25:40 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA:बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए है. दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से है जहां बाईक सवार बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े आशा गैस एजेंसी के वेंडर से हथियार सटा 30 हजार रुपये लूट की घटना अंजाम दिया है.
वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हुंच बनगांव थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर पीड़ित वेंडर मो. सद्दाम आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि वो भरौली निवासी प्रमोद कुमार सिंह को गैस देने गया था. गैस देकर वह वापस लौट रहा था. इस दौरान एक बाईक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा ओवरटेक कर उसे हथियार दिखाते हुए रोका. गाड़ी रोकते ही अपराधियों के द्वारा हथियार सटाकर वेंडर के पास से सिलेंडर का बेच कर रखा हुआ लगभग 30 हजार रुपये लूट कर मौके से फरार हो गया.
घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय बनगांव थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही बनगांव पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी है. मामले को लेकर पूछे जाने पर बनगांव थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा पैसा छीन लिए जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस पदाधिकारी को मामले की भेज जांच कराई गई है. पीड़ित से भी पूछताछ की गयी है, जल्द ही अपराधीयों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.