ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार के सभी DM पहले बात करें..हड़ताल तोड़ने को कहें, नहीं माने तो एक्शन लें, सरकार ने सभी समाहर्ताओं को दी छूट Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Bihar Police Constable Result: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती; चयनित अभ्यर्थियों में 8 ट्रांसजेंडर भी शामिल India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया? India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया?

बिहार में दंगों पर नीतीश सरकार सच बोल रही है या ललन सिंह: जेडीयू अध्यक्ष ने कहा-8 घंटे में दंगा रोक दिया, सरकार का बयान कुछ और

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Tue, 04 Apr 2023 04:23:54 PM IST

बिहार में दंगों पर नीतीश सरकार सच बोल रही है या ललन सिंह: जेडीयू अध्यक्ष ने कहा-8 घंटे में दंगा रोक दिया, सरकार का बयान कुछ और

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवनी के मौके पर हुए दंगों को लेकर कौन सच बोल रहा है. बिहार सरकार या सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह. दरअसल ललन सिंह ने मंगलवार को ये दावा किया कि सासाराम और बिहारशरीफ में जो कुछ हुआ उसे राज्य सरकार ने 8 घंटे में नियंत्रित कर दिया. उधर राज्य सरकार औऱ पुलिस दोनों का कहना है कि सासाराम औऱ बिहारशरीफ में दो दिनों तक उपद्रव होता रहा. लिहाजा सवाल ये है कि सरकार झूठ बोल रही है या ललन सिंह?


ललन सिंह का दावा-8 घंटे में रूक गया दंगा

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन हमारी सरकार ने उसको मात्र 8 घंटे में नियंत्रित कर दिया. ललन सिंह ने कहा कि इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के लोगों की ओर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि रामनवमी की शोभा यात्रा में कुछ शरारती तत्व घुस जाते हैं, जो कि माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं. इसके कारण ही ऐसी घटना हुई. अब किसी को भी इसे दोहराने का मौका नहीं दिया जाएगा।


अब सरकार का दावा जानिये

सोमवार को राज्य सरकार ने बिहारशरीफ और सासाराम को लेकर अपना आधिकारिक बयान दिया था. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बिहारशरीफ में 31 मार्च को उपद्रव शुरू हुआ, जिसमें पत्थरबाजी से लेकर गोलीबारी हुई. फिर 1 अप्रैल को भी रोड़ेबाजी से लेकर गोलीबारी हुई. बिहारशरीफ में दंगे को लेकर कुल 15 केस दर्ज किये गये. वहीं सासाराम को लेकर भी सरकारी बयान में कहा गया है कि 30 मार्च की देर रात विवाद शुरू हुआ. फिर 31 मार्च को भी उपद्रव हुआ. सासाराम में 1 अप्रैल को बम विस्फोट भी हुआ था. हालांकि सरकार कह रही है कि बम विस्फोट की घटना का रामनवमी विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी सासाराम में भी दो दिनों तक उपद्रव हुआ. जबकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह रहे हैं कि 8 घंटे में सब नियंत्रित कर लिया गया।


भीड़ नहीं जुटी इसलिए सासाराम नहीं गये अमित शाह

इस बीच 2 अप्रैल को सासाराम में अमित शाह का कार्यक्रम था. बीजेपी का आरोप है कि सरकार और प्रशासन ने अमित शाह की सभा नहीं होने दिया. सासाराम में धारा 144 लगने के कारण केंद्रीय गृह मंत्री की सभा नहीं हुई. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अलग ही दावा किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह की सभा नहीं होने के लिए राज्य सरकार नहीं बल्कि खुद बीजेपी वाले ही जिम्मेदार है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी नेताओं ने गृहमंत्री की सभा इसलिए रद्द कर दी, क्योंकि वे भीड़ नहीं जुटा पाए थे.ललन सिंह ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने पर भी बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि देश में पहला उदाहरण है कि इस तरह के मामले में किसी को 2 साल की सजा दी गई है.कर्नाटक के मामलों को गुजरात ले जाया गया. लेकिन देश के लोग जागरूक हैं और वे जानते हैं कि कौन क्या कर रहा है।