बिहार: करंट लगने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, घर के पास टूटकर गिरा था बिजली का तार

बिहार: करंट लगने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, घर के पास टूटकर गिरा था बिजली का तार

SAHARSA: सहरसा में करंट लगने से एक मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। कपड़ा सूखाने के दौरान पहले मां करंट की चपेट में आई और उसे बचाने के चक्कर में बेटी भी बुरी तरह से झुलस गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के सपटियाही गांव के वार्ड नं.-6 की है।


मृतकों की पहचान सपटियाही गांव निवासी 40 वर्षीय किरण देवी और उनकी 21 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है तेज हवा के कारण बिजली का तार टूटकर गिर गया था। स्नान करने के बाद किरण देवी कपड़ा सुखाने जा रही थी, तभी वह विधुत तार की चपेट में आ गई।


मां को तड़पता देखकर बेटी खुशबू उसे बचाने का प्रयास करने लगी लेकिन जैसे ही उसने अपनी मां को खींचने के लिए उसका हाथ पकड़ा वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों मां-बेटी के मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।