बिहार में CBI की एंट्री बंद करने की तैयारी, नीतीश–तेजस्वी के फैसले पर लगेगी मुहर

बिहार में CBI की एंट्री बंद करने की तैयारी, नीतीश–तेजस्वी के फैसले पर लगेगी मुहर

PATNA : बिहार में चाचा-भतीजे की नई जोड़ी लगातार धमाल मचा रही है। नीतीश और तेजस्वी जबसे साथ आए हैं बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। आरजेडी नेताओं के ऊपर सीबीआई की छापेमारी के बाद भी तेजस्वी यादव का रुख नरम नहीं पड़ा है। तेजस्वी हमला बोलते रहे हैं कि बीजेपी अपने जमाईयों के जरिए आरजेडी नेताओं को डराना चाहती है। सीबीआई के एक्शन को देखते हुए एक तरफ जहां मौजूदा सरकार के भीतर कई तरह की आशंकाएं हैं तो वहीं केंद्र में बैठी बीजेपी हर हाल में नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी को सबक सिखाना चाहती है। दोनों खेमों में अपने अपने तौर पर रणनीति तैयार हो रही है लेकिन इस बीच बड़ी खबर राज्य के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है। बिहार में सीबीआई की एंट्री बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है।


फर्स्ट बिहार को विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में बिहार के अंदर सीबीआई की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच सहमति बन चुकी है। दोनों नेताओं के बीच 2 दिन पहले जब मुलाकात हुई थी तो इस बात को लेकर चर्चा हुई और फिर आला प्रशासनिक अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया। आपको बता दें कि सीबीआई की एंट्री पहले ही कई राज्यों में बंद हो चुकी है। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मेघालय, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्य पहले ही सीबीआई की एंट्री अपने यहां रोक चुके हैं। दिल्ली स्पेशल पुलिस एक्ट 1946 गठन हुआ था। इस एक्ट के मुताबिक सीबीआई को राज्य सरकारें अपने क्षेत्र में कार्यवाही के लिए अनुमति देती हैं। सभी राज्यों ने इसके लिए पहले सहमति दे रखी थी लेकिन धीरे धीरे जब सीबीआई पर आरोप लगने शुरू हुए तो कई राज्यों ने अपनी मंजूरी वापस ले ली। अब तक नौ राज्यों में सीबीआई की एंट्री पर रोक लग चुकी है।


जानकार सूत्रों की मानें तो प्रशासनिक महकमे की तरफ से सीबीआई पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार ने पहल शुरू कर दी है। इसके लिए क्या कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाता है या किसी दूसरे स्तर से आदेश जारी होता है यह देखना होगा लेकिन यह खबर पक्की है कि नीतीश और तेजस्वी इस बात को लेकर सहमत हैं कि सीबीआई की एंट्री बिहार में रोक दी जाए। आपको बता दें कि आरजेडी को इस बात की आशंका है कि आने वाले दिनों में लालू परिवार के ऊपर सीबीआई और ज्यादा शिकंजा कस सकती है लिहाजा उससे पहले ही सीबीआई को रोकने के लिए पहल शुरू कर दी गई है।