बिहार में भूकंप के तेज झटके, पटना, कटिहार, भागलपुर समेत कई जिलों में महसूस किए गये

1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Apr 2021 08:57:18 PM IST

बिहार में भूकंप के तेज झटके, पटना, कटिहार, भागलपुर समेत कई जिलों में महसूस किए गये

- फ़ोटो

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है जहां बिहार के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गये है। जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। सीमांचल के इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। तकरीबन 22 सेकंड तक यह झटका महसूस किया गया है। किशनगंज के ठाकुरगंज में काफी देर तक झटका महसूस किया गया। पटना, भागलपुर, अररिया, कटिहार और किशनगंज में लोगों को भूकंप का एहसास हुआ। 


भूकंप का केंद्र सिक्किम-भूटान बॉर्डर पर बताया गया है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है. राजधानी पटना में भूकंप का आंशिक असर रहा है. जानकारी के अनुसार कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के कई जिलों में सोमवार रात 8.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. चंद सेकेंड के दरम्यान दो बार धरती डोली. कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल गए. 


पटना, भागलपुर, अररिया, कटिहार और किशनगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. साहेबगंज में महसूस किया गया भूकंप का झटका. गंगा में लहरें उठने की खबर है. हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.