'बिहार में बहार है...' हनुमत कथा में बोले बाबा बागेश्वर ... देश में जल्द होगी हिन्दू राष्ट्र की घोषणा, सुनाया ये वाकया

'बिहार में बहार है...'  हनुमत कथा में बोले बाबा बागेश्वर ... देश में जल्द होगी हिन्दू राष्ट्र की घोषणा, सुनाया ये वाकया

PATNA : बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धर्मेंद्र शास्त्री पटना आ चुके हैं और उनकी पहले दिन की हनुमत कथा भी हो चुकी है। बाबा बागेश्वर ने पहले दिन अपने कथा में कहा कि वह अगले 5 दिन तक बिहार के लोगों को सुंदरकांड सुनाएंगे। इस दौरान उन्होंने बिहार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सदैव राम नाम की पावन धारा बहती  रही है और सदा बहती रहेगी। पुरे बिहार में हनुमान जी के नाम पर बाहर आ गई है।


बागेश्वर बालाजी धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमत कथा के दौरान यह कहा कि भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनने वाला है बस इसकी घोषणा होना बाकी है। पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि - हमें एक महात्मा जी मिले उनने पूछा कि महाराज आप हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं क्या भारत हिंदू राष्ट्र बन सकेगा? हमने मुस्कुरा कर कहा कि हिंदू राष्ट्र तो बना बनाया है। बस घोषणा होना बाकी है भारत में जल्द ही हिंदू राष्ट्र की घोषणा हो जाएगी। बागेश्वर धाम वाले बाबा यह बातें पटना के तरफ पाली में आयोजित हनुमत कथा के दौरान कह रहे थे।


इसके आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, बिहार में बहार है। बिहार के लोगों से काफी प्यार मिल रहा है। यहां के लोगों से हमें आशीर्वाद भी मिलेगा। कि यह वही भूमि है जहां से संसार को शून्य की प्राप्ति हुई थी। बिहार भक्ति के लिए जाना जाता है। यह माता जानकी की भूमि है। माता जानकी भक्ति की देवी है, इसलिए बिहार में भक्ति सदैव बहती है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को भक्ति खोजना चाहिए लेकिन हम लोग रुपया ढूंढते हैं। यदि आप भक्ति को ढूंढने में लग जाते है सब कुछ अपने आप मिल जाएगा।