बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोका

बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोका

SAHARSA : बिहार में अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है। बेखौफ अपराधी हर दिन हत्या और लूट जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला सहरसा का है, जहां बदमाशों ने एक दुकानदार की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन, परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया।


जानकारी के मुताबिक बसनही थाना क्षेत्र के सहसौल बाजार में रविवार की देर रात अपराधियों ने 30 वर्षीय इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बथनाहा गांव निवासी दिनेश सादा का पुत्र संतोष सादा के रूप में की गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक संतोष सादा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।


बताया जा रहा है कि संतोष हर रोज की तरह रविवार को भी सहसौल बाजार स्थित अपनी दुकान गया था लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। रविवार को गांव में ही मेला का आयोजन किया गया था, परिजनों को लगा कि संतोष मेला देखने गया होगा, इसलिए वह घर नहीं पहुंचा। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने संतोष के हत्या की जानकारी परिजनों को दी। हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद बसनही थानाध्यक्ष रहमान अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया। आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।