बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पर केस दर्ज, कोरोना की दवा बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पर केस दर्ज, कोरोना की दवा बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप

MUZAFFARPUR : योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ मुजफ्फरपुर में केस दर्ज हुआ है इन दोनों पर कोरोना की दवा बनाने का दावा करते हुए लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पतंजलि विश्विद्यालय के संयोजक  स्वामी रामदेव, पतंजली संस्था के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट  में  सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मामला दर्ज कराया है, जिसे न्यायालय ने एक्सेप्ट कर लिया है. और सुनवाई की तारिख 30 जून तय की गई है. 


याचिका में यह बताया गया है कि बाबा रामदेव की कोरोना की दवा कोरोनिल को लेकर आयुष मंत्रालय से आज्ञा नहीं ली गई थी.  आयुष मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए इस दवाई के प्रचार पर रोक लगा दी और पतंजलि से पूरी जानकारी मांगी. यानी मंत्रालय ने अभी दवाई को मंजूरी नहीं दी है. ऐसे में कोरोना की दवा एक साजिश के तहत देशभर में लॉन्च किया गया है. आयुष मंत्रालय सहित पूरे देश को धोखा में रखने का काम किया गया है.