बिहार : लूटपाट के दौरान 26 वर्षीय युवक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

बिहार : लूटपाट के दौरान 26 वर्षीय युवक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

SAHARSA : खबर सहरसा से है। जहां एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का तांडव देखने को मिला है। दरअसल, सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के बुटहा बहियार पुल के निकट बेखौफ अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान 26 वर्षीय युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है, जो अतलखा पंचायत के बुटहा, वार्ड नं० 1 का रहने वाला है। 


जानकारी देते हुए जख्मी के परिजनों ने बताया कि जख्मी युवक मोटरसाईकिल से अपना खेत देखने के लिए गया था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए हथियार से लैस अपराधियों ने मोटरसाईकिल लूटने की कोशिश की. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने सौरभ के सिर में गोली मार दी, जिससे वो जख्मी हो गया। 


गंभीर रूप से जख्मी युवक को आनन-फानन में परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सोनबरसा राज थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस गोलीबारी की घटना में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।