PATNA: बिहार में आयी बाढ़ और जल प्रलय से लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार से मिल रही राशि 24 घंटे के भीतर बिहार सरकार के खाते में पहुंच जायेगी. केंद्र ने शुक्रवार को 613.75 यानि लगभग 614 करोड़ रूपये देने का एलान किया था. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार यानि आज ये राशि बिहार सरकार के खाते में जमा कर देने का एलान किया है.
ट्विटर पर केंद्रीय वित्त मंत्री का एलान
शुक्रवार की रात केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से उनकी बात हो गयी है. शनिवार की सुबह तक पैसे रिलीज कर दिये जायेंगे. यानि पैसे बिहार सरकार के पास पहुंच जायेंगे. जाहिर है बाढ़ से परेशान बिहार की मदद के लिए केंद्र सरकार एक्टिव हो गयी है
बाढ राहत के लिए बिहार को 613.75 करोड़ रूपये की मदद
शुक्रवार की शाम केंद्र सरकार ने बाढ़ राहत के लिए बिहार सरकार को 613.75 करोड़ रूपये देने का एलान किया था. बिहार को केंद्रीय आपदा राहत कोष से 400 करोड़ और राज्य आपदा राहत कोष में 213.75 करोड़ रूपये देने का फैसला लिया गया था. बिहार को ये राशि देने का फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया था. अमूमन स्वीकृति के बाद पैसा मिलने में कुछ वक्त लगता है. लेकिन बिहार की हालत को देख कर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक्टिव हुईं और उन्होंने तुरंत पैसे रिलीज करने का निर्देश दिया. केंद्र से पैसे मिलने के बाद राज्य सरकार को राहत के लिए पैसे की किल्लत नहीं होगी.