DARBHANGA : इस साल का गणतंत्र दिवस बिहार के लिए बेहद खास होने वाला है. दरअसल वायुसेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट और बिहार की बेटी भावना कंठ भी इस बार राजपथ पर दिखाई देंगी. बचपन से ही भारतीय वायु सेना में पायलट बनने की ख्वाहिश रखने वाली बिहार के दरभंगा की भावना कंठ गणतंत्र दिवस 2021 की परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट होंगी.
भावना कंठ पहली बार राजपथ के ऊपर फाइटर जेट रफाल से उड़ान भरेंगी और देश के लोगों को राफेल की ताकत दिखाएंगी. इस साल के समारोह में कुल 42 एयरक्राफ्ट फ्लाईपास्ट करेंगे, जिसमें दो रफाल विमान शामिल हैं. भावना कंठ भारतीय वायुसेना की तरफ से निकाली जाने वाली झांकी का हिस्सा होंगी जिसकी थीम मेक इन इंडिया है. भावना कंठ के बारे में सुनकर परिवार के लोग सुनकर गदगद हैं. गांव में बंटी मिठाई बांटी जा रही है. एक दूसरे को परिजन बधाई दे रहे हैं,
26 जनवरी के परेड में भारतीय वायु सेना की फाइटर विमान उड़ाने की खबर से परिजन सहित मिथिला के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गयी हैं. भावना की दादी ने इस खबर को सुनने के बाद खुशी जाहिर करते हुए भावना के बारे में पुरानी यादों को याद करते हुए बताया कि वह शुरू से ही मेधावी छात्रा थी. भावना के कारनामों से सभी महिलाओं का मान बढ़ा है. जैसे इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी, तो सभी महिलाओं का मान बढ़ा. उसी तरीके से भावना के भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला पायलट बनने से बेटियों का मान बढ़ा है.
छठ पर्व के उगते अर्घ्य के दिन भावना का जन्म हुआ था. वह उसी समय से काफी चंचल थी. भावना की दादी ने बताया कि बचपन में जब भावना आकाश में उड़ती चिड़िया को देखती थी, तो पूछती थी कि मैं कब उड़ूंगी. और आज उसका सपना साकार हुआ. जब उससे बात करती हूं, तो पूछते हैं कि क्या तुम्हें डर भी लगता है. तो बोलती हैं कि अगर डरूँगी तो उड़ूंगी कैसे.
भावना की दादी ने बताया पढ़ाई लिखाई के बाद जब भावना इंजीनयरिंग और वायुसेना में भी उसका सिलेक्शन हुआ. तो हमने कहा कि तुम इंजीयरिंग जॉइन करो. लेकिन वह देश सेवा की भावना से वायु सेना को चुनी. उन्होंने बताया कि भावना के पापा भी अपने क्षेत्र में कई पुरस्कार जीत कर लाते थे. जिससे भावना को प्रोत्साहन मिलता था. आज हम बहुत खुश हैं और कामना करते हैं की देश की और भी बेटियां आगे बढ़े और नाम करे.
भावना कंठ के भाई ने भावना के बारे में बताया कि 26 जनवरी को भावना महिला फाइटर विमान उड़ाएंगी. इस अवसर पर हम लोग मिस करेंगे. अगर समय अच्छा रहता तो हम लोग भी वहां शामिल होते हैं. लेकिन मिथिला सहित देश के लिए यह गर्व की बात है. सभी का नाम रौशन की है. हम लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ओर बधाई देकर खुशी मना रहे हैं. जब वह फाइटर विमान उड़ाएगी, तो बहुत गर्व होगा. जब भी वह गांव आती है तो बहुत मदद करती है.
भावना कंठ की चाची ने कहा कि खुशी की बात है. बधाई देते हैं. यह गर्व की बात है कि हमारी बेटी, बिहार की बेटी ने नाम रौशन किया है. सब की बेटी ऐसे ही नाम करें. जब भावना के बारे में सुने ,तो सभी लोगों में खुशी ही।हम लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाये. दिसंबर में आई थी सब लोगों से मिली थी.