पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Thu, 21 Jan 2021 04:14:00 PM IST
DARBHANGA : इस साल का गणतंत्र दिवस बिहार के लिए बेहद खास होने वाला है. दरअसल वायुसेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट और बिहार की बेटी भावना कंठ भी इस बार राजपथ पर दिखाई देंगी. बचपन से ही भारतीय वायु सेना में पायलट बनने की ख्वाहिश रखने वाली बिहार के दरभंगा की भावना कंठ गणतंत्र दिवस 2021 की परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट होंगी.
भावना कंठ पहली बार राजपथ के ऊपर फाइटर जेट रफाल से उड़ान भरेंगी और देश के लोगों को राफेल की ताकत दिखाएंगी. इस साल के समारोह में कुल 42 एयरक्राफ्ट फ्लाईपास्ट करेंगे, जिसमें दो रफाल विमान शामिल हैं. भावना कंठ भारतीय वायुसेना की तरफ से निकाली जाने वाली झांकी का हिस्सा होंगी जिसकी थीम मेक इन इंडिया है. भावना कंठ के बारे में सुनकर परिवार के लोग सुनकर गदगद हैं. गांव में बंटी मिठाई बांटी जा रही है. एक दूसरे को परिजन बधाई दे रहे हैं,
26 जनवरी के परेड में भारतीय वायु सेना की फाइटर विमान उड़ाने की खबर से परिजन सहित मिथिला के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गयी हैं. भावना की दादी ने इस खबर को सुनने के बाद खुशी जाहिर करते हुए भावना के बारे में पुरानी यादों को याद करते हुए बताया कि वह शुरू से ही मेधावी छात्रा थी. भावना के कारनामों से सभी महिलाओं का मान बढ़ा है. जैसे इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी, तो सभी महिलाओं का मान बढ़ा. उसी तरीके से भावना के भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला पायलट बनने से बेटियों का मान बढ़ा है.
छठ पर्व के उगते अर्घ्य के दिन भावना का जन्म हुआ था. वह उसी समय से काफी चंचल थी. भावना की दादी ने बताया कि बचपन में जब भावना आकाश में उड़ती चिड़िया को देखती थी, तो पूछती थी कि मैं कब उड़ूंगी. और आज उसका सपना साकार हुआ. जब उससे बात करती हूं, तो पूछते हैं कि क्या तुम्हें डर भी लगता है. तो बोलती हैं कि अगर डरूँगी तो उड़ूंगी कैसे.
भावना की दादी ने बताया पढ़ाई लिखाई के बाद जब भावना इंजीनयरिंग और वायुसेना में भी उसका सिलेक्शन हुआ. तो हमने कहा कि तुम इंजीयरिंग जॉइन करो. लेकिन वह देश सेवा की भावना से वायु सेना को चुनी. उन्होंने बताया कि भावना के पापा भी अपने क्षेत्र में कई पुरस्कार जीत कर लाते थे. जिससे भावना को प्रोत्साहन मिलता था. आज हम बहुत खुश हैं और कामना करते हैं की देश की और भी बेटियां आगे बढ़े और नाम करे.
भावना कंठ के भाई ने भावना के बारे में बताया कि 26 जनवरी को भावना महिला फाइटर विमान उड़ाएंगी. इस अवसर पर हम लोग मिस करेंगे. अगर समय अच्छा रहता तो हम लोग भी वहां शामिल होते हैं. लेकिन मिथिला सहित देश के लिए यह गर्व की बात है. सभी का नाम रौशन की है. हम लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ओर बधाई देकर खुशी मना रहे हैं. जब वह फाइटर विमान उड़ाएगी, तो बहुत गर्व होगा. जब भी वह गांव आती है तो बहुत मदद करती है.
भावना कंठ की चाची ने कहा कि खुशी की बात है. बधाई देते हैं. यह गर्व की बात है कि हमारी बेटी, बिहार की बेटी ने नाम रौशन किया है. सब की बेटी ऐसे ही नाम करें. जब भावना के बारे में सुने ,तो सभी लोगों में खुशी ही।हम लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाये. दिसंबर में आई थी सब लोगों से मिली थी.