बिहार में किसानों को फिर से मिलेगा फायदा, नीतीश सरकार देगी यह सब्सिडी

बिहार में किसानों को फिर से मिलेगा फायदा, नीतीश सरकार देगी यह सब्सिडी

PATNA : बिहार में किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। नीतीश सरकार ने एक बार फिर से किसानों को कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी को चालू करने का फैसला किया है। कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने की योजना एक साल बंद करने के बाद अब राज्य सरकार फिर से चालू करने जा रही है। केन्द्र की योजना तो पहले से ही चल रही है लेकिन किसानों का इससे काम नहीं चला तो फिर से राज्य सरकार अपनी योजना लाने जा रही है। लगभग सौ करोड़ का प्लान बना है। सरकार की मुहर लग गई तो इस बार 80 यंत्रों पर सब्सिडी मिलेगा।


नीतीश सरकार अपने खजाने से लगभग 75 यंत्रों पर अनुदान देती रही है। बीते साल इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन इस बार ना केवल सब्सिडी मिलेगी बल्कि यंत्रों की संख्या भी बढ़कर 80 हो जाएगी। कृषि यंत्रों की मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। पराली प्रबंधन से जुड़े यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक अनुदान मिल सकता है। नये यंत्रों में सरकार का सबसे अधिक जोर लैंड लेवलर पर होगा। इसके अलावा गन्ना पेराई मशीन पर भी अनुदान मिलेगा।


इतना ही नहीं बागबानी से जुड़े कुछ नये यंत्र भी अनुदान सूची में इस बार शामिल किए गए हैं। इसके अलावा नई योजना में किसानों को ट्रेनिंग देने का भी प्रावधान किया गया है। नये यंत्रों के संचालन के साथ यंत्रों के रख–रखाव की ट्रेनिंग किसानों को दी जाएगी। सरकार की इस योजना का फायदा हर साल लगभग 50 हजार किसान उठाते हैं। इस बार सरकार ने 98 करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला किया।