बिहार के बाद गुरुग्राम के मॉल पर CBI की रेड, लालू परिवार से जुड़ा कनेक्शन

बिहार के बाद गुरुग्राम के मॉल पर CBI की रेड, लालू परिवार से जुड़ा कनेक्शन

PATNA : बुधवार की सुबह से ही बिहार में आरजेडी के कई नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। इसी बीच खबर है कि गुरूग्राम के एक मॉल में भी सीबीआई की रेड जारी है। गुरूग्राम के मॉल में सीबीआई की टीम पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि इस मॉल में तेजस्वी यादव और उनके करीबी का निवेश है। गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूबस में सीबीआई की यह छापेमारी चल रही है।


केंद्रीय जांच एजेंसी CBI की टीम पटना, कटिहार और मधुबनी में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने जिन आरजेडी नेताओं पर शिकंजा कसा है, उसमें RJD एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध राय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद शामिल हैं। इसके साथ ही सीबीआई ने गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूबस मॉल में भी छापेमारी चल रही है।


बता दें कि बिहार विधानसभा में आज महागठबंधन के विधायकों का फ्लोर टेस्ट होना था। आरजेडी ने सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। आरजेडी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि आरजेडी के नेताओं को डराने के लिए सीबीआई से रेड कराई गई है।