बिहार में ट्रेन से शराब और कैश पैसा लाने पर लगेगी रोक, 11 स्टेशनों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम तैनात

बिहार में ट्रेन से शराब और कैश पैसा लाने पर लगेगी रोक, 11 स्टेशनों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम तैनात

PATNA:  बिहार विधानसभा चुनाव में शराब और कैश पैसा ट्रेन से लाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी की गई है. इसको लेकर उत्तर बिहार के 11 स्टेशनों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम की तैनाती की गई है. जो ट्रेनों में छापेमारी और जांच करेगी. इसको लेकर चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है. 

टीम में कई अधिकारी भी शामिल

हर स्टैटिक सर्विलांस टीम में तीन सीनियर अधिकारी के साथ कई जवान मौजूद रहेंगे. दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनों के पार्सल और यात्री बोगी पर उनकी नजर रहेगी. छपरा, हाजीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, थावे, सीवान स्टेशन पर टीम तैनात रहेगी.




हवाला कारोबारी एक्टिव


बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई हवाला कारोबारी भी एक्टिव हो गए है. एक सप्ताह के अंदर बिहार में चार हवाला कारोबारी पकड़े गए हैं. सभी चुनाव में कालाधन लगाकर उससे सफेद करने की कोशिश में थे. दो दिन पहले ही सीतामढ़ी के बैरगनिया में भारत नेपाल बॉर्डर पर कार्रवाई कर एसएसबी जवानों ने दो हवाला कारोबारी को पकड़ा था. उनलोगों के पास से करीब 30 लाख रुपए बरामद हुआ था. इसके अलावे मुजफ्फरपुर और कोलकाता में भी ईडी की टीम ने दो हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया था. जिससे 25 करोड़ रुपए का लेने देन का खुलासा हुआ था.